नोटंबदी के 11वें दिन बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा बैंकों के बाहर लाइन में खड़े लोगों से मिले. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पंजाबी बाग में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर लगी लाइन में खड़े लोगों से जाकर मिले. इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया.
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस फैसले से अमीर और गरीब के बीच खाई कम होगी. आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद में कमी आएगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देश की जनता का अभिनंदन करता हूं कि असुविधा के बावदजूद वो इसका स्वागत कर रहे हैं.
4 घंटे लाइन में लगकर मिले 20 हजार के सिक्के
दिल्ली के रहने वाले इम्तियाज आलम को बैंक में रुपये लेने के लिए करीब चार घंटे लाइन में लगने के बाद 10-10 रुपये के सिक्के के रूप में 20000 की रकम मिली. लाइन में इतने घंटे खड़े रहने के बाद इम्तियाज के पास ये सिक्के कंधे पर लादकर घर ले जाने के सिवा कोई चारा नहीं था.
Delhi: Man receives Rs 20000 in form of 10 rupee coins from a bank due to lack of higher denomination currency notes pic.twitter.com/iuIov0eele
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
नोटबंदी के समर्थन में आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है, लेकिन गठबंधन इसके समर्थन में नहीं है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के कारण चार लाख करोड़ रुपये बैंकों में आए हैं. सारा पैसा अब व्हाइट मनी है. जाली मुद्रा का कारोबार भी बंद हो गया. माओवादियों और अन्य उग्रवादियों की वित्तीय रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से टूट गई है. भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है.