scorecardresearch
 

गोडसे पर प्रज्ञा ठाकुर की सफाई से संतुष्ट नहीं कांग्रेस, लोकसभा में लाएगी निंदा प्रस्ताव

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वालीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा पर एक्शन से कांग्रेस खुश नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी निंदा प्रस्ताव लाएंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी

Advertisement

  • निंदा प्रस्ताव ला सकते हैं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
  • असदुद्दीन ओवैसी ने भी विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया

लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वालीं बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा पर एक्शन से कांग्रेस खुश नहीं है. सदन में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को एक आतंकवादी पार्टी (भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा) कहा जाता था, जिस पार्टी से हजारों नेताओं ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था. अब क्या हो रहा है? क्या सदन इस पर चुप रहेगा? महात्मा गांधी के हत्यारे को 'देशभक्त' कहा गया.

इस बीच एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश कर दिया है.ओवैसी ने कहा कि उन्होंने नियम तोड़े हैं. संसद में गोडसे गिरी हो रही है. प्रज्ञा ने गोडसे की तारीफ कर नियम 349 और 352 का उल्लंघन किया है. उन्होंने आतंकवाद की तारीफ की है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी निंदा प्रस्ताव लाएंगे. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है और वही उन्हें संसद में लेकर आई है. अब इसका क्या मतलब है कि वह पार्टी की संसदीय बैठक में शामिल नहीं हो सकेगी. उन्हें तब तक संसद में बैठने न दिया जाए जब तक वह माफी नहीं मांग लेती हैं. हम निंदा प्रस्ताव लाएंगे.

क्या है पूरा मामला

लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा के दौरान जब डीएमके सांसद ए. राजा नाथूराम गोडसे के एक बयान का हवाला दे रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा तो साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते.' हालांकि, बाद में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

दूसरी ओर गोडसे को देशभक्त बताना सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को महंगा पड़ गया. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया. साथ ही सत्र के दौरान होने वाले बीजेपी संसदीय दल की बैठकों में भी साध्वी प्रज्ञा को नहीं आने का फरमान सुनाया गया है.

प्रियंका ने साधा PM मोदी पर निशाना

Advertisement

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज संसद में खड़े होकर बीजेपी की एक सांसद ने गोडसे को देशभक्त बोल ही दिया.अब प्रधानमंत्री (जिन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई) से अनुरोध है कि दिल से बता दें कि गोडसे के बारे में उनके क्या विचार हैं? महात्मा गांधी अमर हैं.'

पहले भी गोडसे को बताया था देशभक्त

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया हो. इस साल के मध्य में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.

तब प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर पीएम मोदी ने भी नाराजगी जताई थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भले ही इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा.

Advertisement
Advertisement