प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को कैशलेस बनाने की मुहिम में अब बीजेपी नेता जोरों-शोरों से हिस्सा ले रहे हैं. कभी बीजेपी के नेता लोगों को कैशलेस के फायदे गिनाते नजर आते तो कभी खुद इसकी मिसाल पेश करते है. शुक्रवार को बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि वह धीरे-धीरे डिजिटल की ओर कदम बढ़ रहे है. इस दौरान साक्षी महाराज ने अपने अलग-अलग डेबिट और क्रेडिट कार्ड दिखाए.
गौरतलब है कि शुक्रवार को संसद के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश के लोगों को डिजिटल इकोनॉमी में सहयोग देने की अपील की है और इसे जीवन में उतारने की अपील की है. पीएम ने कहा कि डिजिटल पेमेंट से सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी.
शीतकालीन सत्र में बीजेपी के संसदीय दल की ये आखिरी बैठक थी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बैठक में कैशलेस इंडिया को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी.