scorecardresearch
 

कन्हैया की रिहाई से बीजेपी के 'शत्रु' गदगद

जेल से रिहाई के बाद कन्हैया ने जेएनयू परिसर में गुरुवार रात मीडिया और छात्रों को संबोधित किया था.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई पर खुशी जाहिर की है. बिहार के पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, 'कन्हैया को जमानत मिलने की खुशी है.'

Advertisement

कन्हैया विरोधियों को दें जवाब
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि 'आशा करते हैं कि जो समर्थन उन्हें मिला है, उसके सहारे वे विरोधियों को उचित जवाब दे पाएंगे.'

कन्हैया के निशाने पर केंद्र सरकार
जेल से रिहाई के बाद कन्हैया ने जेएनयू परिसर में गुरुवार रात मीडिया और छात्रों को संबोधित किया था. अपने संबोधन में कन्हैया ने केंद्र सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला था.

ये भी पढ़ें...
अगर मेरे इस्तीफे से पार्टी का भला होता है तो मैं तैयार हूं: शत्रुघ्न

देशद्रोह के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
इससे पहले कन्हैया को देशद्रोह के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली उच्च न्यायालय से 6 महीने के लिए अंतरिम जमानत मिलने के बाद गुरुवार को कन्हैया जेल से बाहर आए.

Advertisement

शत्रुघ्न के बयान, पार्टी के लिए मुसीबत
हालांकि शत्रुघ्न पिछले काफी दिनों से पार्टी लाइन से हटकर अपना विचार रख रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी बयानबाजी करते नजर आए थे. बीजेपी के कई नेता पार्टी आलाकमान से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement
Advertisement