scorecardresearch
 

भाजपा सांसदों का मणिशंकर अय्यर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस

संसद में आसन के समीप आकर विरोध करने वाले सदस्यों की तुलना ‘जानवरों’ से करने के कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताने के बाद तीन भाजपा सांसदों ने राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

संसद में आसन के समीप आकर विरोध करने वाले सदस्यों की तुलना ‘जानवरों’ से करने के कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताने के बाद तीन भाजपा सांसदों ने राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया.

Advertisement

भाजपा सांसदों-जगत प्रकाश नड्डा, धमेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव ने राज्य सभा महासचिव को राज्यसभा की प्रक्रिया एवं आचरण के नियमों के नियम 184 के तहत अय्यर के खिलाफ विशेषाधिकार का नोटिस भेजा है.

राज्यसभा सदस्य अय्यर ने टेलीविजन पर खुदरा कारोबार में एफडीआई के मुद्दे पर संसद में गतिरोध पर चर्चा के दौरान कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी की थी.

नोटिस में कहा गया है, ‘ऐसे अनादरपूर्ण और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल अस्वीकार्य है तथा सदन की अवमानना है. अतएव हम उनके खिलाफ विशेषाधिकार का सवाल उठाने के लिए बाध्य हैं.’

भाजपा सांसदों ने दावा किया कि अय्यर ने भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में टेलीविजन पर चर्चा के दौरान संसद में आसन के समीप चिल्लाने वाले सांसदों को ‘जानवर’ कहा था.

नोटिस के अनुसार अय्यर द्वारा सांसदों के लिए ‘जानवर’ शब्द का कई बार इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

नोटिस में कहा गया है, ‘चर्चा के दौरान अय्यर ने इस अपमानजनक शब्द का बार-बार इस्तेमाल किया और उन्होंने उसके इस्तेमाल को सही भी ठहराया.’

शुक्रवार को राज्य सभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने अय्यर के कथित बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी थी और मांग की थी कि वह माफी मांगें.

परेशान संसदीय कार्य राज्यमंत्री ने अय्यर की ओर से माफी मांगी और सदन को बताया कि वह इस संबंध में उनसे बात करेंगे और उनसे माफी मांगने के लिए कहेंगे.

सदस्यों ने कांग्रेस सदस्य को बुलाए जाने और इस मामले को संसद की आचरण समिति के पास भेजने की मांग की.

उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि अय्यर आयेंगे और सदन में अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा नहीं होता है, तो भावी कदम है. पीठासीन अधिकारी मामले का परीक्षण करेंगे.’

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘अय्यर के बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और मैं इसकी निंदा करता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘वह समर्थन देने वाले दलों के सदस्यों को जानवर कह रहे हैं. मुझे लगता है कि वे सपा और बसपा निश्चित रूप से इसका संज्ञान लेंगे.’ हालांकि भाजपा नेता ने कहा, ‘लेकिन देश ने इस बात का संज्ञान लिया है कि यह कितना निचला स्तर है और अय्यर की हताशा और गुस्से का स्तर क्या है.’

Advertisement
Advertisement