'आज तक' पर आज की सबसे बड़ी पंचायत लगी. नरेंद्र मोदी की 'महाविजय' पर आयोजित महापंचायत में मोदी के 100 सांसद जुटे. इन सांसदों ने बताया कि मोदी कैसे लाएंगे अच्छे दिन.
नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनादेश जातिवादी राजनीति के खिलाफ मिला है. हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोगों ने धर्म-जाति से ऊपर उठकर मोदी के पक्ष में जनादेश दिया. गाजीपुर से बीजेपी सांसद मनोज सिन्हा ने कहा कि वोटिंग नहीं, इस बार राष्ट्रीयता पर जनमत संग्रह हुआ है. चुनाव की पूरी परिभाषा ही बदल गई.
यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पुत्र और एटा से सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव में माफिया की राजनीति का सफाया हुआ है, वहीं, मेरठ से चुने गए बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक इस बार के चुनाव ने वोट बैंक की राजनीति को खत्म कर दिया है.
जगदम्बिका ने साधा मनमोहन पर निशाना
इस चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले जगदम्बिका पाल ने यूपीए सरकार में पीएम रहे मनमोहन सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महंगाई पर केंद्र सरकार काबू नहीं पा सकी. रसोई सिलेंडर के दाम बढ़ते गए. उन्होंने सरकार को यह बात समझाने की कोशिश की थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल पर पाल ने कहा, अगर राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस को कोई उम्मीद आती तो मैं बीजेपी में नहीं शामिल हुआ होता.'
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे और हजारीबाग से पहली बार सांसद चुने गए जयंत सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास जुनून है. वहीं, नवसारी से सांसद सी आर पाटिल ने कहा, गुजरात में बतौर सीएम नरेंद्र मोदी ने जो विकास किया, उसका नतीजा लोकसभा चुनाव में दिखा है.
महापंचायत में गीत-संगीत
बीजेपी के टिकट पर पहली बार संसद पहुंचे मशहूर सिंगर बाबुल सुप्रियो ने यह गाना गाया, 'प्यार बांटते चलो...'. मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी महापंचायत में मौजूद रहे. उन्होंने आग्रह पर एक गीत गुनगुनाया लेकिन वह कोई फिल्मी गाना नहीं था बल्कि आज की राजनीति पर बना एक व्यंग्य था. इनके अलावा बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया ने भी एक गाना गाया.