scorecardresearch
 

केरल में बीजेपी की नेशनल काउंस‍िल की मीटिंग, उरी हमले पर होगी चर्चा

उरी में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कालीकट में शुरू हो रही है.

Advertisement
X
पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और आडवाणी समेत पार्टी के सभी दिग्गज रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और आडवाणी समेत पार्टी के सभी दिग्गज रहेंगे मौजूद

Advertisement

केरल के कालीकट में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद का मंच सज चुका हैं. तीन दिन की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, देश भर में बीजेपी के सभी विधायकों समेत देश भर से 2 हजार से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

बीजेपी जनसंघ के अध्यक्ष रहे दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मना रही है. इस बैठक में दीनदयाल उपाध्याय के गरीबों के विकास के एजेंडा को आगे बढ़ाने पर भी बात होगी.

कालीकट में जनसभा को संबोध‍ित करेंगे पीएम मोदी
उरी में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक कालीकट में शुरू हो रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संयुक्त राष्ट्र के भाषण के बाद सरकार और बीजेपी ने भले पाकिस्तान पर हमला तेज कर दिया है. लेकिन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालीकट तट पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे और सबकी नजरें इसी पर रहेंगी कि उरी में हुए हमले पर वो क्या कहते हैं.

Advertisement

आतंकवाद पर बीजेपी क्या संदेश देगी?
उरी में हुए हमले के बाद विपक्ष सरकार को सवालों के घेरे में ले रहा है और पूछ रहा है कि सत्ता में आने से पहले जो बड़ी-बड़ी बातें कीं, उनका क्या हुआ. अब ऐसे समय में बीजेपी के लिए कालीकट बैठक में उरी हुए हमले को दरकिनार करना आसान नहीं होगा. पर सवाल ये है कि कालीकट से बीजेपी आतंकवाद पर क्या संदेश देगी.

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि गरीब कल्याण की बात तो सरकार और पार्टी समय-समय पर करती रहती हैं लेकिन इस वक्त पाकिस्तान को कड़ा संदेश नहीं दिया गया तो उनकी विचारधारा से जुड़े लोग और संगठन के लोग भी मोदी सरकार से सवाल पूछने लगेंगे.

Advertisement
Advertisement