उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रविवार से शुरू होने वाली बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के लिए पार्टी के सभी महासचिव आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं. 12-13 जून को होनेवाली मुख्य बैठक से पहले सभा महासचिव दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अंतिम रूप देंगे.
मोदी सरकार की उपलब्धि और आर्थिक मसलों के प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक पार्टी की बैठक में पहला प्रस्ताव मोदी सरकार के दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताने वाला होगा. वहीं दूसरा प्रस्ताव आर्थिक मसलों पर केंद्रित होगा. पार्टी महासचिव
शनिवार शाम शहर के कान्हा श्याम होटल में इस पर चर्चा के लिए बैठक करने वाले हैं. आर्थिक प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का जिम्मा महासचिव राम माधव को सौंपा गया है.
कार्यकारिणी बैठक में बनेगा यूपी विजय का ब्लू प्रिंट
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान का भी आगाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के तुरंत बाद कर दिया जाएगा. संगम
नगरी में बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
अयोध्या के संत समागम में हिस्सा लेंगे कई नेता
कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत 12 जून को शाम पांच बजे अमित शाह के भाषण से होगी और समापन पीएम मोदी के संबोधन से होगा.दूसरी ओर अयोध्या में संत समागम भी शुरू हो चुका है.
इस समागम में संतों के साथ ही वीएचपी, संघ और बीजेपी के बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं. यूपी में शनिवार को ही 11 राज्यसभा के लिए वोटिंग हो रही है.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक जाएंगे अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अमित शाह उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे. तब बीजेपी गठबंधन को 80 में से 73 सीटें मिली थी. शाह ने इस साल के आखिर तक राज्य के सभी जिलों का दौरा
करने और इस दौरान सक्रिय बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कायम करने की योजना बनाई है.
देश भर के नेताओं का स्वागत करेंगे वरुण गांधी
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस बाबत कहा कि हमारा ध्यान अभी कार्यकारिणी बैठक को अच्छे से करने पर है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए पार्टी के
सभी नेता एक साथ हैं. वरुण गांधी भी यहां स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. पार्टी यूपी चुनाव का ब्लूप्रिंट तैयार करने वाली है.
राजनाथ सिंह करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके राजनाथ सिंह और सभी नेता यहां कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. मौर्य ने कहा कि विधानसभा
चुनाव में हम सबका उम्मीदवार कमल का निशान है और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बूथ कार्यकर्ता ही तय करेंगे.