scorecardresearch
 

अमित शाह ने बताया फॉर्मूला, ऐसे आसानी से BJP जीत जाएगी 2019 का लोकसभा चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, '19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जहां हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में हम दूसरे नंबर पर हैं. इन राज्यों में एंटी-इनकंबेसी का फायदा बीजेपी को मिलेगा. साथ ही हम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

साल 2019 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए शनिवार से बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शुरू हो गई. पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव आसानी से जीतने का फॉर्मूला बताया.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता शामिल रहे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पहली बार हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की जानकारी देने के लिए रक्षामंत्री सीतारमण को मैदान में उतारा गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने शनिवार की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों की जानकारी दी. रक्षामंत्री ने बताया कि बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करने के साथ ही केरल बाढ़ और एनआरसी समेत अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, '19 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, जहां हम आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना जैसे राज्यों में हम दूसरे नंबर पर हैं. इन राज्यों में एंटी-इनकंबेसी का फायदा बीजेपी को मिलेगा. साथ ही हम आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'साल 2019 का लोकसभा चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों और हमारे संगठन की शक्ति के आधार पर लड़ा जाएगा. हम इस तरह से NRC को लागू करेंगे कि एक भी घुसपैठिया भारत में नहीं आ पाएगा.'

चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आयोजित इस बैठक में अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देश की राजनीति में जो रिक्तता आई है, उसको भरना संभव नहीं है.'

इस दौरान शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को झूठ पर आधारित गठबंधन बताया और कार्यकर्ताओं से अपील कि इसका सच देश की जनता तक ले जाएं. बीजेपी अध्यक्ष ने अपने भाषण में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाई गई जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. शाह ने पार्टी के कार्यकर्ता से कहा कि वो अर्थव्यवस्था को लेकर 'पी चिदंबरम एंड कंपनी' द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को तथ्यों के आधार पर चुनौती दें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता सरकार के अच्छे कामों को लोगों के सामने लेकर जाएं. एक तरफ जहां बीजेपी 'मेकिंग इंडिया' में लगी है, तो दूसरी ओर कांग्रेस 'ब्रेकिंग इंडिया' में लगी है. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में बीजेपी 2019 के आम चुनाव और राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर मंथन कर रही है.

इसके साथ ही एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के मसले पर भ्रम की स्थिति से निपटने समेत अन्य पर भी चर्चा होगी. वामपंथी विचारधारा के लोगों को गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी इसमें राजनीति नहीं कर रही है और मामले की कार्रवाई करने पर महाराष्ट्र सरकार की सराहना करती है.

Advertisement
Advertisement