बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी संगठन मजबूत होगा, तभी सरकार को भी ताकत मिलेगी. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री ने करीब आधे घंटे तक बीजेपी नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पार्टी का संगठन के तौर पर मजबूत होना बहुत जरूरी है. संगठन मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी. पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमें खुले मन से काम करना चाहिए.'
BJP national executive meet underway at NDMC Convention Centre in Delhi pic.twitter.com/4oBI2Sm8m6
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दें नेता
बताया जाता है कि बैठक में प्रधानमंत्री ने नेताओं से सोशल मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी है. पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद बीजेपी की इस बैठक में पीएम ने कहा , 'हमें ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए. पार्टी और सरकार के काम को जनता पर पहुंचाने का यह बेहतरीन माध्यम है. पार्टी के कैंपेन के लिए भी सोशल मीडिया बहुत बढ़िया टूल है.'
कार्यकर्ताओं के सुझाव को सुनें
पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि वह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सुझाव और उनके अनुभवों को सुनें. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, 'कार्यकर्ताओं से हर हफ्ते बातचीत होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं के सुझाव को सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है. इस बात का भी खयाल रखना चाहिए कि कार्यकर्ता नाराज न हो.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा कैसे पहुंचे, इस पर फोकस करने की जरूरत है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने की जरूरत है.