बंगलुरु में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई और इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं और
कार्यकर्ताओं ने 15-15 लाख के प्रतीकात्मक चेक बांटकर प्रधानमंत्री मोदी की
खिल्ली उड़ाई. यूथ कांग्रेस ने यहां पर काले धन और भूमि अधिग्रहण मामलों
पर विरोध प्रदर्शन किया. जानिए अटल बिहारी वाजपेयी से कैसे आगे निकले मोदी
नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि भारत का सारा काला धन वापस आ गया तो वह इतना पैसा होगा कि देश के गरीबों के अकाउंट में 15 लाख रुपये डाले जा सकते हैं. मोदी शुक्रवार शाम को बंगलुरु के
नेशनल कॉलेज ग्राउंड में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय
कार्यकारिणी में उनका संबोधन शनिवार को होगा. बीजेपी के सभी टॉप नेता इस
बैठक में शामिल हो रहे हैं. अपनों से ही मोदी को खतरा