‘सूट-बूट की सरकार’ वाली टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को आड़े लेते हुए बीजेपी ने शनिवार को कहा कि इस तरह की आलोचना दिखाती है कि कांग्रेस दिशाहीन हो गई है जबकि उसने दावा किया कि पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पोशाक को लेकर कभी टिप्पणी नहीं की.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कांग्रेस अब दिशाहीन हो गई है. पिछले 10 वर्षों में मैंने कभी यह नहीं देखा कि उनका (राहुल का) भाषण संसद में 10 मिनट से अधिक चला हो. लेकिन उन्होंने बैंकॉक से लौटने के बाद अपनी शक्तियों को फिर से एकत्र किया है. अब उन्होंने अपनी शक्ति का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने के लिए करना शुरू कर दिया है. जब आपके पास टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं रह जाता तो आप लोगों के कपड़ों पर टिप्पणी करना शुरू कर देते हैं.’
बीजेपी नेता ने कहा, ‘कांग्रेस प्रधानमंत्री के कपड़ों पर टिप्पणी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है. क्या हम जवाहरलाल नेहरू जो शेरवानी पहनते थे, उसके बारे में कुछ बोले. कांग्रेस अध्यक्ष जो कपड़े पहने उस पर हमने कभी टिप्पणी नहीं की है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही चाहे या न चाहे देश का विकास तो होना ही है.
इनपुटः भाषा