केंद्र समेत कई राज्यों की सत्ता पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी को आज उसका नया पार्टी मुख्यालय मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया. करीब 34 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का पता बदला है. बीजेपी के पुराने दफ्तर 11 अशोक रोड को खाली कर दिया जाएगा और अब नए पते 6 दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नया पार्टी दफ्तर होगा. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी बीजेपी नेता वहां मौजूद रहे.
PM Modi, along with BJP veteran LK Advani, inaugurates BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. Amit Shah, Rajnath Singh, Sushma Swaraj & Murli Manohar Joshi also present, among others. pic.twitter.com/eCcXbWJq0g
— ANI (@ANI) February 18, 2018
PM मोदी बोले - हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति के रंग में डूबी हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि समय सीमा में मुख्यालय का निर्माण और वो भी इतना भव्य तरीके से बनाने के लिए अमित शाह की टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि ऐसा काम सिर्फ बजट से नहीं होता बल्कि सपनों से होता है. पीएम ने कहा कि पार्टी की शुरुआत से काफी नेताओं ने मेहनत कर आज यहां तक पहुंचाया.
PM Shri @narendramodi, BJP National President Shri @AmitShah, Shri LK Advani ji, Dr Murli Manohar Joshi ji and other senior leaders at BJP's new headquarters at Deen Dayal Upadhyaya Marg, Delhi. https://t.co/lnp7W09cS1 pic.twitter.com/g66TpsM3mX
— BJP (@BJP4India) February 18, 2018
उन्होंने कहा कि भारत में राजनीतिक दल बनाना मुश्किल काम नहीं है, जो थोड़ा बहुत कानून को जानते हैं वो आसानी से पार्टी बना सकते हैं. मोदी बोले कि बहुदलीय व्यवस्था हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. आज भी देश में कई राजनीतिक दल हैं, जिनकी विचारधाराएं अलग हैं. सभी राजनीतिक दलों के तरीके अपने-अपने हैं.
आजादी के दौरान जितने भी आंदोलन हुए, आजादी के बाद उन सभी आंदोलनों की अगुवाई भारतीय जनसंघ के लोगों ने की है. मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रभक्ति के रंग में रची है. पीएम ने कहा कि जनसंघ और बीजेपी ने राष्ट्रभक्ति के आंदोलन की अगुवाई की है.
देश में जब गठबंधन की राजनीति भी लगातार चलती रही है, अटल जी की अगुवाई में साथियों को साथ लेकर देश में एक नई सरकार बनी थी. जिसने राज्य और केंद्र सरकार के बीच नया कॉम्बिनेशन बिठाया.
उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पत्थरों से बनी हुई इमारत नहीं है, जनसंघ से जन्म से लेकर आजतक जो भी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है ये उसका फल है. हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. हमारी सीमाएं सिर्फ इस दफ्तर में नहीं हैं बल्कि भारत की सीमाएं ही हमारा कार्यक्षेत्र है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता इसे सिर्फ बीजेपी का ऑफिस ही नहीं बल्कि अपना ऑफिस माने. भले ही दुनिया में हम सबसे बड़े हो, लेकिन हमारा कार्यालय सभी कार्यकर्ताओं को उनका घर और परिवार जैसा ही लगे.
अमित शाह का दावा - ये है दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक ऑफिस
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कहा कि देखने के कार्यक्रम बहुत छोटा है, लेकिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. कई कार्यकर्ताओं ने इसके लिए सपना सजोया था.
शाह ने कहा कि ये दुनिया की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सबसे बड़ा कार्यालय, सभी सुविधाओं से लैस है. हमने मात्र 14 महीने में कार्यालय को तैयार किया. अमित शाह ने कहा कि देश में आज 1600 से अधिक राजनीतिक पार्टी हैं, लेकिन सिर्फ बीजेपी की सबसे बड़ी और लोकतांत्रिक पार्टी है.
उन्होंने कहा कि एक साल के बाद देश के हर जिले में इसी प्रकार का बीजेपी ऑफिस बनेगा. इस ऑफिस के जरिए पूरे देश का काम काफी आसानी से किया जा सकता है. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है, जिसका फायदा बीजेपी को भी मिला. और पार्टी काफी मजबूत हुई है.
अमित शाह बोले कि आज हम केंद्र में पूर्ण बहुमत और 19 राज्य में सरकारों के साथ यहां खड़े हैं. पार्टी का लक्ष्य पीएम मोदी के न्यू इंडिया के सपने को पूरा करना है. अमित शाह ने कहा कि केरल, त्रिपुरा और बंगाल में हमारे कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई लेकिन पार्टी ने हार नहीं मानी है. पार्टी लगातार आगे बढ़ी है. हमने 2 सीट से सफर शुरू किया था, आज हम सबसे बड़ी पार्टी है.
Prime Minister Shri @narendramodi to inaugurate BJP's new headquarters at Delhi's Deen Dayal Upadhyay Marg in the presence of BJP National President Shri @AmitShah and other senior leaders of BJP. LIVE at https://t.co/jtwD1z6SKE pic.twitter.com/jWS0fl9ysi
— BJP (@BJP4India) February 18, 2018
11.16 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं, थोड़ी देर में करेंगे उद्घाटन.
Prime Minister Narendra Modi arrives for the inauguration of BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. pic.twitter.com/1jnrwPiGmm
— ANI (@ANI) February 18, 2018
11.00 AM: बीजेपी दिग्गज लाल कृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह समेत कई नेता कार्यक्रम में पहुंचे.
BJP veteran LK Advani arrives for the inauguration of BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. pic.twitter.com/KuqmiNbHh9
— ANI (@ANI) February 18, 2018
10.00 AM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कार्यालय पहुंच गए हैं.
Amit Shah arrives for the inauguration function of BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. PM Modi will also attend the event. pic.twitter.com/n6ZyhRtIS1
— ANI (@ANI) February 18, 2018
3 ब्लॉक में बंटा है पूरा दफ्तर
8000 वर्ग मीटर में फैले BJP के इस नए दफ्तर की बिल्डिंग बनने में करीब डेढ़ साल का समय लगा है. आधुनिक सुविधाओं के तहत बनाए गए पार्टी का मुख्यालय बहुमंजिला इमारत में होगा, जिसमें तीन ब्लॉक होंगे. मुख्य इमारत सात-मंजिला होगी, और उसके आसपास मौजूद दोनों इमारतें तीन-तीन मंजिल की होंगी.
सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर बीजेपी और जनसंघ से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमा लगाई गई है. ग्राउंड फ्लोर पर ही आठ प्रवक्ताओं के लिए कमरे होंगे.
बीजेपी अध्यक्ष का दफ्तर बिल्डिंग के सबसे ऊपर के हिस्से यानी तीसरी मंजिल पर होगा. दूसरी मंजिल पर पार्टी के दूसरे नेता, महासचिव, सचिव, उपाध्यक्षों की बैठने की व्यवस्था की गई है. मीडिया के लिए ग्राउंड फ्लोर पर एक हॉल बनाया गया है और वक्ताओं के लिए भी अलग-अलग रूम बनाए गए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल भी ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाया गया है, जिसमें पार्टी की नियमित ब्रीफिंग होगी.
पार्टी दफ्तर में खाने पीने के लिए एक बड़ी कैंटीन की व्यवस्था की गई है. नए पार्टी मुख्यालय में काफी बड़े हिस्से में गार्डन बनाया गया है. बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी पढ़ने-लिखने के लिए बनाई गई है. पार्टी दफ्तर में दो बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
BJP के नए मुख्यालय की खास बात यह है कि पार्टी अध्यक्ष के लिए पूरा सचिवालय बनाया गया है. अध्यक्ष के रूम के साथ उनके स्टाफ के लिए एक कार्यालय बनाया गया है. साथ ही में बड़ी बैठकों के लिए बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल बनाए गए हैं. वहीं उसी फ्लोर पर ही आम बैठक की भी व्यवस्था की गई है. अब BJP 2019 के चुनावों के लिए नए पते से ही रणनीति बनाएगी.