scorecardresearch
 

एक्शन मोड में नड्डा, BJP 'बॉस' बनने के बाद महासचिवों के साथ पहली बैठक

जेपी नड्डा सोमवार को बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए. एक दिन बाद मंगलवार को उन्होंने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की. बैठक में CAA के समर्थन में बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे कैंपेन की समीक्षा भी की जाएगी.      

Advertisement
X
CAA के समर्थन में बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे कैंपेन की समीक्षा(Photo-IANS)
CAA के समर्थन में बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे कैंपेन की समीक्षा(Photo-IANS)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा एक्शन में आ गए हैं. अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने मंगलवार को पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की. सोमवार को पार्टी की कमान संभालने वाले जेपी नड्डा की महासचिवों के साथ ये पहली बैठक है. इसमें नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कैंपेन की समीक्षा होगी.

जेपी नड्डा सोमवार को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए. पिछले साल 17 जून को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया था. तब इस बारे में रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा था, "अमित शाह गृहमंत्री हैं, इसलिए उन्होंने अध्यक्ष पद किसी और को देने का आग्रह किया है. ऐसे में संसदीय बोर्ड ने जेपी नड्डा का नाम तय किया है."

Advertisement

चूंकि पार्टी के संविधान के मुताबिक 50 से अधिक राज्यों में संगठन चुनाव के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है, ऐसे में पार्टी ने पिछले साल 18 सितंबर से संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू की. 15 दिसंबर तक संगठन चुनाव नहीं पूरा हुआ तो फिर 20 जनवरी की तिथि तय हुई. इस तारीख को जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की प्रक्रिया पूरी की गई.(IANS से इनपुट)

Advertisement
Advertisement