scorecardresearch
 

मिशन 2019 के लिए BJP का नया नारा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

BJP New Slogan for 2019 Election मिशन 2019 में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने नया नारा जारी किया है. पार्टी इस बार नए नारे के साथ चुनाव में उतरेगी.

Advertisement
X
BJP का नया नारा, 'फिर एक बार मोदी सरकार'
BJP का नया नारा, 'फिर एक बार मोदी सरकार'

Advertisement

लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया है. मिशन 2019 के लिए पार्टी की ओर से नया नारा गढ़ा गया है. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे के साथ जाएगी. पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर अध्यक्ष अमित शाह ने इस नारे पर मुहर लगा दी है. बीजेपी की ओर से अब इस नारे के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो डाले जाने भी शुरू हो गए हैं.

बता दें कि हाल ही में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में जो नारा दिया गया था वह ‘अबकी बार फिर मोदी सरकार’ था, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए और बाद में नए नारे पर फैसला लिया गया. हालांकि, ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ ही बीजेपी की तरफ से एक मात्र नारा नहीं होगा, पार्टी चुनाव कैंपेन के दौरान और भी नए नारों को पेश करेगी.

Advertisement

नए नारे को फाइनल करने से पहले प्रचार समिति की बैठक में लंबा मंथन हुआ और बाद में इसे तय किया गया. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा दिया था.

शुक्रवार को भी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से युवा वोटरों को लुभाने के लिए वीडियो जारी किया गया. BJP की ओर से #YouthWithModi हैशटैग को ट्विटर पर ट्रेंड भी कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के कैंपेन चलाए जा रहे हैं. इसमें NAMO AGAIN भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NAMO APP पर कई तरह के प्रोडक्ट्स को NAMO AGAIN की थीम से तैयार किया जा रहा है.

इसमें टीशर्ट, हुड, कैप, कप, पैन जैसी वस्तुएं भी हैं. हाल ही में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी NAMO AGAIN की टीशर्ट पहने हुए नजर आए थे. जिसकी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की थी.  

Advertisement
Advertisement