तेलंगाना के निजामाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद धरमपुरी अरविंद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद धरमपुरी अरविंद ने धमकी भरे लहजे में कहा, ‘मैं तुमको (असदुद्दीन ओवैसी) चेतावनी देता हूं कि मैं क्रेन से उलटा लटकाकर तुम्हारी दाढ़ी काटूंगा. इसके बाद मैं तुम्हारी दाढ़ी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री को लगाकर उसको प्रोमोशन दूंगा.’
BJP Nizamabad MP Dharmapuri Arvind: I warn you(Asaduddin Owaisi) that I will hang you upside down to a crane and shave your beard. I will give promotion to your beard by sticking it to the Chief Minister. #Telangana (3.1.20) pic.twitter.com/9Tpy43Qb4P
— ANI (@ANI) January 4, 2020
निजामाबाद से बीजेपी सांसद धरमपुरी अरविंद ने पहले भी हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इससे पहले पिछले महीने बीजेपी सांसद धरमपुरी अरविंद ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा था, 'असदुद्दीन ओवैसी नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक और सांप्रदायिक बताकर इसका विरोध कर रहे हैं. मैं पूछता हूं कि क्या ओवैसी पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं?' बीजेपी सांसद धरमपुरी अरविंद ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी लगातार देश को बांटने वाले बयान दे रहे हैं.
आपको बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने संसद में नागरिकता संशोधन कानून का मसौदा भी फाड़ डाला था. असदुद्दीन ओवैसी का आरोप है कि नागरिकता संशोधन कानून मुसमानों के खिलाफ है. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक बताते हुए इसको सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है.
वहीं, मोदी सरकार का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून का हिंदुस्तान के नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह कानून नागरिकता देने के लिए लाया गया है. इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी.