scorecardresearch
 

BJP आतंकी कैंप नहीं चलाती: संदीप दीक्षित

बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने  बुधवार को कहा कि हम नहीं मानते कि बीजेपी आतंकी कैंप चलाती है. हालांकि यह जरूर है कि उनके कुछ लोग आतंकी गतिविधियों में जरूर लिप्‍त पाए गए हैं.

Advertisement
X
संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित

बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने बुधवार को कहा कि हम नहीं मानते कि बीजेपी आतंकी कैंप चलाती है. हालांकि संदीप दीक्षित ने यह जरूर कहा कि कि उनके कुछ लोग जो पहले पार्टी में थे वो आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त पाए गए हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. उल्‍लेखनीय है कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भगवा आतंकवाद को लेकर एक विवादित बयान में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त रही है. हालांकि विवाद और विरोध बढ़ने पर शिंदे ने कहा कि उनके बयान को ठीक तरीके से नहीं लिया गया था.

बीजेपी की ओर से बुधवार को ही कहा गया है कि वह संसद तब तक नहीं चलने देंगे जब तक शिंदे अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं.

Advertisement
Advertisement