scorecardresearch
 

बीजेपी ने लव जेहाद से दूरी बनाई, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव में कोई चर्चा नहीं होगी

उत्तर प्रदेश चुनाव में लव जेहाद का मुद्दा उठाने के बाद बीजेपी ने अब फैसला किया है कि वह हरियाणा और महाराष्ट्र में इस मुद्दे को नहीं उठाएगी. वहां विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

उत्तर प्रदेश चुनाव में लव जेहाद का मुद्दा उठाने के बाद बीजेपी ने अब फैसला किया है कि वह हरियाणा और महाराष्ट्र में इस मुद्दे को नहीं उठाएगी. वहां विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने वाले हैं. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement

बताया गया है कि बीजेपी ने इस मुद्दे से किनारा करने का फैसला किया है. एक हफ्ते पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस पर विचार हुआ. कहा गया कि यूपी के चुनाव के पहले से ही इस मुद्दे को नहीं उठाने पर विचार हो रहा था. अब तो यह पूरी तरह से तय हो गया है कि पार्टी अपने प्रचार या विज्ञप्तियों में लव जेहाद के मुद्दे को नहीं उठाएगी.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह शब्द केरल और कर्नाटक में इस्तेमाल हुआ. वहां इस आशय की एक पीआईएल दाखिल हुई थी. इसके बाद ही यह जुमला अन्य राज्यों में पहुंचा. पार्टी के यूपी चीफ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के दिल में चिपक गया और उन्होंने इसे उठाया. नेता ने यह भी कहा कि एक महीने पहले इस शब्द की सार्थकता पर विचार हुआ और इस पर काफी भ्रम रहा कि इसे लिया जाए या नहीं. बाद में यह पार्टी की विषय सूची से बाहर हो गया. अब पार्टी ने कहा है कि वह महिलाओं की सुरक्षा और अपराध का मुद्दा उठाएगी लेकिन लव जेहाद की नहीं. इसमें बहुत जटिलताएं हैं.

Advertisement

हरियाणा में पार्टी विकास के मामले पर चुनाव लड़ना चाहती है. यह उसका मुख्य मुद्दा होगा. राज्य में पार्टी का चुनाव मॉनिटरिंग कार्य आरएसएस के एक प्रचारक को दिया गया है. उसका कहना है कि यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement