scorecardresearch
 

मोदी के प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मुफ्त ‘नमो मछली’

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘नमो चाय स्टाल’ और सचल मछली दुकान का इस्तेमाल कर चुकी तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के दिन 26 मई को जनता के बीच मुफ्त ‘नमो मछली’ का वितरण करने की योजना बनायी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘नमो चाय स्टाल’ और सचल मछली दुकान का इस्तेमाल कर चुकी तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के दिन 26 मई को जनता के बीच मुफ्त ‘नमो मछली’ का वितरण करने की योजना बनायी है.

Advertisement

भाजपा की मछुआरा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एस सतीश कुमार ने कहा, ‘हम हमारे नेता के प्रधानमंत्री का पद संभालने की खुशी मनाने के लिए 26 मई को लोगों को एक किलोग्राम ताजी मछली बांटेंगे.’ उन्होंने बताया कि लोगों के बीच बांटे जाने वाली मछली में लोकप्रिय ‘संकरा’ और ‘कोला’ शामिल है. यह मछली करीब 200 लोगों को बांटी जाएगी.

उन्होंने बांटी जाने वाली कई किस्मों को ‘नमो मछली’ सामूहिक नाम दिया है.

Advertisement
Advertisement