scorecardresearch
 

मणिपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत, विधानसभा में खुला खाता

बिहार चुनाव में करारी हार झेलने वाली बीजेपी को मिजोरम में बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए पहली बार विधानसभा में जगह बनाई है.

Advertisement
X

बिहार चुनाव में करारी हार झेलने वाली बीजेपी को मिजोरम में बड़ी कामयाबी मिली है. राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करते हुए पहली बार विधानसभा में जगह बनाई है.

Advertisement

कांग्रेस के शासन वाले मणिपुर की थोंगजू (इंफाल ईस्ट) और थांगमीबंद (इंफाल वेस्ट) की एक सीट पर उपचुनाव के लिए बीते शनिवार को वोट डाले गए थे.

इसलिए हुए थे उपचुनाव
राज्य विधानसभा में पार्टी का खाता खोलने वाले इन दोनों नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थामा था. उपचुनाव में दोनों सीटों पर कुल 6 उम्मीदवार थे. दोनों सीटों पर उपचुनाव इसलिए कराया गया क्योंकि थोंगम बिश्वजीत सिंह (थोंगजू), खुमुकचाम जयकिशन (थांगमीबंद) और ओ. लुखोई (वांगोई) को दलबदल कानून के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था. हालांकि मणिपुर हाईकोर्ट ने लुखोई की अयोग्यता पर रोक लगा दी.

बिश्वजीत और जयकिशन ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. थांगमीबंद सीट पर और थोंगजू सीट पर चार उम्मीदवार थे. एक उम्मीदवार ने दोनों सीटों पर किस्मत आजमाई थी लेकिन हार का सामना करना पड़ा. दोनों सीटों पर 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था.

Advertisement
Advertisement