scorecardresearch
 

TMC उम्मीदवार को हराने वाले BJP नेता को जान से मारने की धमकी

बिरंची कुमार का कहना है कि ये मौजूदा सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी दल धमकी भरे खत भेज रहे हैं जिसमें लिखा है कि 2019 में हम देख लेंगे. इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी बातें लिखी हैं जिन्हें सार्वजनिक तौर पर मैं बता नहीं सकता.' बता दें कि बिरंची कुमार ने इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 10,000 मतों से शिकस्त दी थी.

Advertisement
X
बिरंची कुमार
बिरंची कुमार

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से जीत हासिल करने वाले नेताओं को या तो घर नहीं जाने दिया जाता या फिर धमकी भरे खत आते हैं. ताजा मामला पुरुलिया का है जहां पंचायत समिति चुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के बिरंची कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

बिरंची कुमार का कहना है कि ये मौजूदा सरकार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा, 'सत्ताधारी दल धमकी भरे खत भेज रहे हैं जिसमें लिखा है कि 2019 में हम देख लेंगे. इसके अलावा और भी बहुत सी ऐसी बातें लिखी हैं जिन्हें सार्वजनिक तौर पर मैं बता नहीं सकता.' बता दें कि बिरंची कुमार ने इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को 10,000 मतों से शिकस्त दी थी.

बिरंची कुमार ने कहा, 'मैंने पुरुलिया जिला में टीएमसी के उम्मीदवार को हराया है इसलिए धमकी भरे और भद्दे कमेंट्स भेजे जा रहे हैं.' ये पूछने पर कि ये धमकी आपको क्यों मिल रही है, उन्होंने बताया, 'हम हिन्दुत्व के लिए काम करते हैं. उन लोगों (टीएमसी के कार्यकर्ताओं) ने कहा था कि रामनवमी में हम रैली निकालने नहीं देंगे. इसके अलावा सरस्वती पूजा और जन्मअष्टमी में भी रैली निकालने पर धमकी दी थी. इसके बावजूद हमने ये सब करके दिखाया. ऐसे में उन्हें लग रहा है कि हम आगे बढ़ रहे हैं.'

Advertisement

शासक दल हिन्दू विरोधी काम कर रहा है. हम विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल से हैं और इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं और टीएमसी के उम्मीदवार को भारी मतों से पराजित किया है. यही कारण है कि वो लोग हार को पचा नहीं पा रहे हैं और धमकी दे रहे हैं. हालांकि हम इन धमकियों से घबराने वाले नहीं हैं, हमारा काम जारी रहेगा और आने वाले चुनावों में पुरुलिया में जनता सत्ताधारी दल को सबक सिखाएगी.

जानकारी के मुताबकि बिरंची को मिले धमकी भरे खत में स्थानीय आदिवासी भाषा और बंगाली भाषा का प्रयोग किया गया है. इसमें यह कहा गया है, 'हम तुम्हें 2019 में देख लेंगे. साथ ही इसमें यह भी लिखा गया है कि तुम सिर्फ डेढ फुट के हो और हम तुम्हें कुछ इंच से हरा देंगे. यह सब इसलिए क्योंकि तुमने पुरुलिया जिले में टीएमसी में हराया है.  इंतजार करो और देखते जाओ.

इस धमकी के बाद बिरंची कुमार ने कोर्ट का रुख करने की तैयारी कर है. इस बीच टीएमसी ने धमकी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. पुरुलिया के बलरामपुर ब्लॉक से टीएमसी कनवेनर अघोर हेमब्रम ने कहा कि धमकी से संबंधित पुरुलिया के बीजेपी सदस्य का आरोप पूरी तरीके से गलत है. यह पूरा मामला लाइम लाइट में आने के लिए की गई साजिश का है. हेमब्रम ने कहा कि टीएमसी ऐसा काम नहीं करती है.

Advertisement
Advertisement