भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक 23 जुलाई को होगी. ये बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया था.
इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक हुई थी. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन समेत कई नेता मौजूद थे. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया.Bharatiya Janata Party (BJP) Parliamentary Party Meeting to be held at Parliament Library Building, on 23 July. pic.twitter.com/0e10yLoWOp
— ANI (@ANI) July 19, 2019
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि राजनीति से हटकर सांसदों को काम करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश के सामने जल संकट है, इसलिए उसके लिए भी सांसदों को काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा था, 'अपने इलाके के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता की समस्याओं के बारे में बात करनी चाहिए. सांसदों और मंत्रियों को संसद में रहना चाहिए.'