बीजेपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी योजना महाराष्ट्र इकाई को दे दी है. इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि बीजेपी चुनाव में लव जेहाद जैसे मुद्दों से बचेगी.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी विकास को मुद्दा बनाएगी और शिवसेना की बजाय कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलेगी. बीजेपी की रणनीति में कट्टरता का रंग जरा हल्का होने की उम्मीद है. बीजेपी को मोदी की लहर से आस है इसलिए प्रधानमंत्री ही स्टार प्रचारक होंगे और उनकी करीब 10 रैलियों का प्लान है. बीजेपी करीब 240 से 250 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है और बाकी 30-35 सीटें गठबंधन के दूसरी सहयोगियों पार्टियों को मिलेंगी.
खबर है कि छोटी पार्टियों के लिए बीजेपी 30 से 35 सीटें छोड़ सकती है. आज बीजेपी 190 सीटों की लिस्ट जारी करेगी. महाराष्ट्र में बीजेपी 240 से 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में शिवसेना अलग-थलग पड़ गई है. इन सब के बीच शिवसेना कल से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी.
कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन भी टूट गया है लेकिन कांग्रेस नेता शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कांग्रेस के अलावा तमाम पार्टियां इस गठबंधन के टूटने पर अपनी राय जाहिर कर रही हैं.
वहीं एनसीपी से गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर लिया है. महाराष्ट्र में उसने समाजवादी पार्टी के लिए 8 सीटें छोड़ी हैं.