scorecardresearch
 

सीबीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बना रही है भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह सीबीआई के खिलाफ कानून कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि वह सीबीआई के खिलाफ कानून कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है. उसने एक स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देते हुए दावा किया कि इस जांच एजेंसी ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को गलत तरीके से फंसाया है.

Advertisement

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस स्टिंग ऑपरेशन की 15 मिनट की सीडी भी मीडियाकर्मियों को दिखायी. उन्होंने कहा कि शाह को गलत तरीके से फंसाने वाली सीबीआई के खिलाफ भाजपा कानूनी विकल्पों पर गौर कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘इस स्टिंग ऑपरेशन से कई खुलासे हुए हैं. इसमें सोहराबुद्दीन के भाई और मामले के मुख्य गवाह नियामुद्दीन को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसने अमित शाह का नाम नहीं लिया था लेकिन सीबीआई के जांच अधिकारी डी एस डागर ने उनका नाम अपनी ओर से गवाही दस्तावेज में दर्ज कर लिया.’

प्रसाद ने कहा कि इसी तरह एक और अहम गवाह आजम खान को भी स्टिंग ऑपरेशन में यह कहते सुना गया है कि कथित फर्जी मुठभेड़ से पहले गुजरात के पॉपुलर बिल्डर्स के मालिकों पर गोलीबारी की घटना में अमित शाह की कोई भूमिका नहीं थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इससे स्पष्ट हो जाता है कि सीबीआई ने अपने राजनीतिक आकाओं में दबाव में आकर जानबूझकर और गलत तरीके से शाह को इस मामले में फंसाया है. हम गुजरात सरकार को अस्थिर और शर्मिंदा करने की कोशिश करने के लिये हुए सीबीआई के इस दुरुपयोग की कड़ी निंदा करते हैं.’

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement