scorecardresearch
 

मोदी देंगे बीजेपी सांसदों को डिनर, जानिए क्‍या है मेन्‍यू में?

केजरीवाल बनाम उपराज्यपाल से अलग दिल्ली में ही बीजेपी का चुनावी मंथन चल रहा है. आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के पीएम उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी पार्टी के सभी सांसदों को डिनर देंगे. इसका मकसद चुनाव से पहले सभी सांसदों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करना है.

Advertisement
X
नरेन्‍द्र मोदी
नरेन्‍द्र मोदी

केजरीवाल बनाम उपराज्यपाल से अलग दिल्ली में ही बीजेपी का चुनावी मंथन चल रहा है. आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के पीएम उम्‍मीदवार नरेन्द्र मोदी पार्टी के सभी सांसदों को डिनर देंगे. इसका मकसद चुनाव से पहले सभी सांसदों से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करना है.

Advertisement

दिल्ली में अशोक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर शाम के साढ़े छह बजे जलसा शुरू होगा. जलसा तो एक जरिया है. असली मकसद सभी सांसदों से एक साथ मिलना है ताकि राजनीति की पोथियों से लोकतंत्र के सिद्धिदायक मंत्र निकाले जाएं.

बीजेपी का एक नोट, एक वोट का साप्ताहिक कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है. मकाइ दस करोड़ लोगों तक पहुंचना है. तो देश भर के सांसदों का साथ चाहिए. इसके बाद सबसे मुलाकात कहां हो पाएगी. सूत्रों के मुताबिक मोदी बंद दरवाजे में सांसदों के साथ बातचीत करेंगे.

शाम के साढ़े छह बजे हल्के नाश्ते के साथ चर्चा शुरू होगी जिसमें फ्रूट चाट, चीला बटर, अंकुरित मूंग चना और चाय कॉफी होगी. रात के आठ बजे डिनर शुरू होगा. करीब दो सौ लोगों का भोजन पार्टी कैंटीन में ही तैयार किया जाएगा. मेन्यू काफी लंबा चौड़ा है. इसमें मिक्स राइस, वेज पुलाव, चपाती, अरहर की दाल, मेथी मटर, सरसों का साग, शाही पनीर, उबली हुई सब्जी, दही भल्ले, जलेबी, रबड़ी, छोटा दोसा, इडली, वड़ा, सूप, टिक्की, भल्ले पापड़ी.

Advertisement

मोदी 12 फरवरी से 'चाय पे चर्चा' अभियान भी शुरू कर रहे हैं. इसके जरिए वह और पार्टी के दूसरे नेताओं, मतदाताओं और सोशल मीडिया से सीधे जुड़ पाएंगे.

Advertisement
Advertisement