scorecardresearch
 

यूपी में 2022 की तैयारी में जुटी बीजेपी, कार्यकर्ताओं के लिए छह जगहों पर प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अभी से ही 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें पार्टी का ऊर्जावान सिपाही बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
BJP की ओर से काशी क्षेत्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर. (फोटो- ट्विटर/@Laxmanacharya54)
BJP की ओर से काशी क्षेत्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर. (फोटो- ट्विटर/@Laxmanacharya54)

Advertisement

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौर में बीजेपी काफी सक्रिय हुई है और एक चुनाव जीतने के बाद  ही दूसरे की तैयारी में जुट जाती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली बंपर सफलता के बाद भी बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चैन से बैठना गवारा नहीं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अभी से ही 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें पार्टी का ऊर्जावान सिपाही बनाया जा रहा.

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को संगठन के लिहाज से छह क्षेत्रों में बांट रखा है. यूपी में गोरखपुर, काशी, कानपुर, ब्रज, अवध और पश्चिम क्षेत्र का बीजेपी ने गठन किया है. जुलाई के दूसरे पखवाड़े यानी 16 जुलाई तक सभी छह प्रांतों में बीजेपी ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. आखिरी प्रशिक्षण कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में हुआ. बीजेपी ने दो दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की. जिसमें प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के कायदे-कानूनों, आगामी एजेंडे आदि को लेकर प्रशिक्षित किया.

Advertisement

प्रशिक्षण में क्या रहा

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बताया कि  क्षेत्रीय प्रशिक्षण कई सत्रों में आयोजित हुए. पार्टी के इतिहास, विकास क्रम, कार्यपद्धति, नए भारत में हमारी भूमिका आदि विषयों पर कार्यकर्ताओं को शिक्षित-प्रशिक्षित किया गया. इस प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं ने भी संबंधित विषयों पर चर्चा-परिचर्चा में भाग लिया. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच विचारों का आदान प्रदान हुआ. पार्टी को कैसे और मजबूत किया जाए, इसको लेकर मंथन हुआ. कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए टिप्स दिए गए. प्रशिक्षण का मकसद कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से लेकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में अपडेट करना रहा.

Advertisement
Advertisement