scorecardresearch
 

Delhi assembly Resolution against Rajeev Gandhi: शाह बोले- दिल्ली विधानसभा में 1984 के दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़का गय

Political Row On Delhi Assembly Resolution against Rajeev Gandhi भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव को पारित करने को लेकर जो हुआ, वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिख विरोध दंगों को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि यह मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं था.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- aajtak.in)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फोटो- aajtak.in)

Advertisement

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव को पारित करने को लेकर जो हुआ, वो 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अवैध प्रवासियों का समर्थन करने का भी आरोप लगाया.

आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें यह मांग की गई कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया गया ‘भारत रत्न’ का सम्मान वापस लिया जाए, लेकिन AAP ने कांग्रेस नेता के संदर्भ से खुद को फौरन अलग कर लिया. बाद में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ लिखी गई लाइनें सदन के समक्ष रखे गए मूल प्रस्ताव का हिस्सा नहीं थीं. उन्होंने कहा कि यह एक सदस्य द्वारा हस्तलिखित संशोधन था, जो इस तरह से पारित नहीं हो सकता है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जो कुछ हुआ, वो सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने के समान है. उन्होंने भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि इस घटना ने आम आदमी पार्टी के दोहरे चरित्र को उजागर कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सिख विरोध दंगा पीड़ितों को कई साल तक न्याय नहीं दिया गया, क्योंकि दंगों के अपराधी (आरोपियों) के संरक्षक थे.

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने 4 साल में विशेष जांच टीम गठित करके पीड़ितों के लिए न सिर्फ न्याय सुनिश्चित किया, बल्कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा भी दिया. उन्होंने राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा, 'राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.

शाह ने बोले- NRC पर कांग्रेस ने क्यों शुरू किया रोना-धोना

अवैध प्रवासियों पर शाह ने दोहराया कि भाजपा सरकार घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से निकालेगी. उन्होंने National Register of Citizens of India (NRC) पर कांग्रेस के रूख को लेकर सवाल किया. भाजपा नेता ने कहा, 'एनआरसी की कवायद असम में शुरू हुई और जैसे ही यह हुई वैसे ही राहुल बाबा एंड कंपनी ने रोना-धोना शुरू कर दिया. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आतंकी विस्फोटों में मरने वाले देशवासियों की उन्हें कोई चिंता है?'

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने पूछा, 'आप उन्हें लेकर क्यों चिंतित हैं? क्या वे आपके मौसेरे भाई हैं?' अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में लौटने का विश्वास जताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की जीत का मतलब जातिवाद और भाई-भतीजावाद पर राष्ट्रवाद की विजय होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 में 2014 से ज्यादा जनादेश लेकर सत्ता में आएगी.

अब केजरीवाल सुरक्षा कर्मियों के साथ चलते है: शाह

AAP को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा कि खुद को आम आदमी बताने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुरक्षा कर्मियों के साथ चलते हैं. उन्होंने सवाल किया कि अस्पताल, स्कूल, सीसीटीवी कैमरे और बसों में महिला सुरक्षा के लिए मार्शल कहां हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपने वायदे पूरे करने में नाकाम रही है. शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए अपने वायदे पूरे किए हैं और भाजपा 2019 में अपने काम का ब्यौरा मतदाताओं को देगी.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केजरीवाल सरकार ने मोदी की लोकप्रियता बढ़ने के डर से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करने दिया. शाह ने कांग्रेस पर नेशनल हेराल्ड इमारत का निजी संपत्ति के तौर पर इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का गोलमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आयकर बचाने के लिए 600 करोड़ रुपये छुपाए.

Advertisement
Advertisement