बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित हुए ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी इकलौती पार्टी है, जिसने देश को सबसे ज्यादा ओबीसी सीएम और पहला ओबीसी PM दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'पिछड़े वर्ग के नाम से बनी पार्टी एक जाति की पार्टी बनकर रह गई है. पिछड़े वर्ग का असली विकास बीजेपी करा सकती है. पिछड़े वर्ग के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं.'
अमित शाह ने यह भी कहा कि आज एसपी सिंह बघेल ने ओबीसी मोर्चा की कमान संभाली है और बिहार में जीत हुई है. जनता परिवार को बिहार की जनता ने ठस कर दिया है.