बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला जारी है. जय श्रीराम के नारे का विरोध करते हुए ममता के वायरल वीडियो के बाद अमित शाह ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए और लोगों से भी लगवाए. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि उन्हें जेल भेजकर दिखाएं."/> बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला जारी है. जय श्रीराम के नारे का विरोध करते हुए ममता के वायरल वीडियो के बाद अमित शाह ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए और लोगों से भी लगवाए. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि उन्हें जेल भेजकर दिखाएं."/> बीजेपी का ममता बनर्जी पर हमला जारी है. जय श्रीराम के नारे का विरोध करते हुए ममता के वायरल वीडियो के बाद अमित शाह ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए और लोगों से भी लगवाए. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती दी कि उन्हें जेल भेजकर दिखाएं."/>
जय श्रीराम के नारे लगा रहे लोगों को फटकार रही ममता बनर्जी के वायरल वीडियो के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें खुली चुनौती दी है. वहीं, विकासपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आप में अजूबे हैं. वे हर विकास के मुद्दे पर धरने पर बैठते हैं. ये किसी मुख्यमंत्री को शोभा देता है क्या? और जो व्यक्ति सुधरता नहीं है, उसे लतखोर कहा जाता है. इसके अलावा उत्तराखंड की 'मरीना' रेस्तरां बोट पानी में डूब गई है. एक क्लिक में पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. जय श्री राम के नारे लगाऊंगा, ममता दीदी, जो बन पड़ता है उखाड़ लो: अमित शाह
पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा है कि वह तो नारे लगाएंगे, जो बन पड़ता है, उखाड़ लो. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में मंगलवार को एक चुनावी रैली में अमित शाह ने मंच से ही जय श्रीराम के नारे लगाए. इसके साथ ही भीड़ से भी जय श्रीराम के नारे लगवाए.
2. दिल्ली में योगी का प्रचार, केजरीवाल पर बोले- जो सुधरता नहीं उसे कहते हैं लतखोर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. विकासपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने आप में अजूबे हैं. वे हर विकास के मुद्दे पर धरने पर बैठते हैं. ये किसी मुख्यमंत्री को शोभा देता है क्या? और जो व्यक्ति सुधरता नही है, उसे लतखोर कहा जाता है. और आप लोग आज कल देख रहे होंगे.
3. 'मरीना' रेस्तरां टिहरी झील में डूबा, यहां हुई थी उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग
उत्तराखंड की 'मरीना' रेस्तरां बोट पानी में डूब गई है. इसी बोट पर मई 2018 में कैबिनेट मीटिंग हुई थी और पिछले कुछ महीनों से यह बोट बंद पड़ी थी. टिहरी की जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, हम देखेंगे कि ऐसा क्यों हुआ?. इसी बोट पर मई 2018 में उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग हुई थी. कैबिनेट की मीटिंग में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे. यहीं से सीएम रावत ने 13 जिले, 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की शुरुआत की थी. इसमें टिहरी झील का भी नाम शामिल था.
4. मेट गाला 2019: 73 साल पहले शुरू हुआ था इवेंट, एंट्री भर के लिए देने होते हैं 20 लाख रुपये
मेट गाला साल में होने वाले सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक है. इस इवेंट में म्यूजिक इंडस्ट्री, फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में शिरकत करने पहुंचती है. इस थीम को फॉलो करते हुए स्टार्स ने ड्रामेटिक अंदाज में अपने लुक में नजर आए. प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, लेडी गागा, केटी पेरी, सोफी टर्नर जैसी मशहूर सितारों ने ग्लैमरस लुक में इवेंट में शिरकत की. Fortune की रिपोर्ट के मुताबिक मेट गाला इवेंट को अटेंड करने के लिए प्रति व्यक्ति USD 30,000 ( तकरीबन 21 लाख रुपये ) खर्च करने होते हैं. अगर इस कीमत को प्रति टेबल के हिसाब से जोड़कर देखें तो ये USD 275,000 (तकरीबन दो करोड़ रुपये) तक पहुंचती है. ये खर्च यहीं खत्म नहीं होता क्योंकि इतना खर्च करने के बाद आपकी महज एंट्री भर होती है.
5. आखिर नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद को क्यों बताया योगी?
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शेरो-शायरी करते तो सब ने देखा है. लेकिन यह शायद कम ही लोगों को मालूम होगा कि नवजोत सिंह सिद्धू सुबह 3:00 बजे उठकर ध्यान में बैठते हैं और घंटों मेडिटेशन करते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के जीवन के कुछ अनछुए पहलूओं को जानने के लिए आज तक संवाददाता अशोक सिंघल ने पूरा दिन नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बिताया और जानने की कोशिश की कि चुनावी कैंपेन के दौरान किस ढंग से वे अपने आप को तैयार करते हैं.