भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में कल यानी गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी प्रदेशों के अध्यक्षों, सभी प्रदेशों के संगठन मंत्रियों और सभी प्रदेशों के प्रभारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में देश के सभी राज्यों में संगठन चुनाव से जुड़े फैसले लिए जाएंगे.
देश के गृहमंत्री का पद संभालने के बाद अमित शाह बीजेपी संगठन को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने के आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी संगठन को मिशन के लिए तैयार करने में जटी है.
गृहमंत्री का पद संभालने के बाद बीजेपी के नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो, इसके लिए मोदी सरकार ने सभी राज्यों के बीजेपी अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान की रूप रेखा तय की जाएगी. सदस्यता अभियान के बाद ही सभी राज्यों में संगठन चुनाव होंगे. अमित शाह ने जो बैठक बुलाई है, उसमें सभी महासचिवों को सदस्यता अभियान की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. साथ अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तारीख और स्थान तय किया जाएगा.
सूत्रों की मानें तो इस साल के आखिर में महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन राज्यों में संगठन के चुनावों को विधानसभा चुनाव तक के लिए टालने का फैसला किया जाएगा. क्योंकि बीजेपी के संविधान के अनुसार नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव या नियुक्ति देश भर के सभी राज्यों के पचास प्रतिशत से ज़्यादा राज्यों में संगठन के चुनाव होने के बाद ही हो सकती है.
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने सितंबर 2018 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन के चुनाव, नए अध्यक्ष के चुनाव और नियुक्ति नहीं की जाए इसको लेकर एक प्रस्ताव पास किया था.