scorecardresearch
 

लता मंगेशकर से मिले अमित शाह, मिशन 2019 के लिए मांगा समर्थन

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने एक साल पहले ही शुरू कर दी है. जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क फॉर समर्थन के ज़रिए देश की गणमान्य हस्तियों से सीधा संपर्क साधते हुए अपने प्रचार की शुरुआत की है.

Advertisement
X
फोटो-अमित शाह के ट्वीटर हैंडल से
फोटो-अमित शाह के ट्वीटर हैंडल से

Advertisement

"संपर्क फॉर समर्थन" कार्यक्रम के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मुंबई में पार्श्व गायिक लता मंगेशकर से मुलाकात की. इस दौरान शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

इससे पहले अमित शाह सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से 6 जून को ही मिलने वाले थे, लेकिन तब वह अस्वस्थ हो गई थीं जिसकी वहज से उस दौरान यह मुलाकात स्थगित करनी पड़ी थी. इसके बाद अमित शाह ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात कर उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों बताई थीं. वे मुंबई में उपनगर जुहू में स्थित माधुरी के घर पर उनसे मिले. शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे.

बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान शुरू किया है. पूर्व थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग से मुलाकात कर अमित शाह ने मोदी सरकार की कामयाबियां साझा की थी. साथ ही 2019 के लिए बीजेपी और मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा. बता दें कि इसके अलावा शाह ने कानून विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी संपर्क अभियान के तहत मुलाकात की. इसी क्रम में शाह रविवार को लता मंगेशकर से मिले.

Advertisement

समर्थन के लिए संपर्क अभियान, शाह ने कपिल से मिलकर गिनाईं उपलब्धियां

गौरतलब है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने एक साल पहले ही शुरू कर दी है. जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क फॉर समर्थन के ज़रिए देश की गणमान्य हस्तियों से सीधा संपर्क साधते हुए अपने प्रचार की शुरुआत की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना नमो ऐप के ज़रिए सरकारी योजनाओं और नीतिगत फैसलों को लेकर लाभार्थियों से सीधे जुड़ने की है.

BJP के संपर्क फॉर समर्थन को मायावती ने बताया- फोटो अपॉर्चुनिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्लान केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बातचीत करने की है. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इन योजनाओं से लाभान्वित लोगों की संख्या लगभग दस करोड़ है. वहीं नमो ऐप डाउनलोड करने वालों की संख्या तकरीबन एक करोड़ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मरीजों और किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं को लेकर संबंधित लाभार्थियों को सीधे संबोधित कर चुके हैं. संसद के मॉनसून सत्र के बाद नमो ऐप के ज़रिए संबोधन में और तेजी आएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement