scorecardresearch
 

मोदी@365: ऐसी आजादी अब और कहां

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बार-बार यह याद दिलाया कि जैसी आजादी आपको बीजेपी की सरकार में मिल रही है, वैसी आपको आज तक नहीं मिली होगी. मजदूर से लेकर मजबूत तक, हर को हमने आजादी दी है. पेश हैं अमित शाह की वो दस बातें, जिनसे अहसास होता है कि ऐसी आजादी कहीं और नहीं....

Advertisement
X
Amit Shah
Amit Shah

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बार-बार यह याद दिलाया कि जैसी आजादी आपको बीजेपी की सरकार में मिल रही है, वैसी आपको आज तक नहीं मिली होगी. मजदूर से लेकर मजबूत तक, हर को हमने आजादी दी है. पेश हैं अमित शाह की वो दस बातें, जिनसे अहसास होता है कि ऐसी आजादी कहीं और नहीं....

Advertisement

1. आज हर मंत्री पूरी तरह से आजाद है.

2. आज हर मंत्रालय का एक ही पीएम है.

3. एक साल में बेदाग रहना, बड़ी उपलब्धि.

4. वित्तीय अनियमितताओं के लिए हम लाएं सजा का प्रावधान.

5. कालेधन की सूचनाओं पर बीजेपी ने शुरू की कार्रवाई.

6. संघीय ढांचे के लिए आजादी के बाद सबसे ज्यादा काम बीजपी ने किया.

7. खनिज नीलामी से मिली पूरी राशि को राज्यों को हमने देने का फैसला किया.

8. पूर्वी राज्यों में हमारी सरकार नहीं, फिर भी हम दे रहें उनका पूरा साथ.

9. हमने देश के 15 करोड़ परिवार को बैंक एकाउंट दिया.

10. चाहे गरीब हो या अमीर, सबका विकास किया.

Advertisement
Advertisement