scorecardresearch
 

वृंदावन में अमित शाहः संघ की आखिरी पंक्ति में बैठा है BJP का सबसे ताकतवर इंसान

वो अपनी पार्टी का सबसे ताकतवर इंसान है. उसके सामने अच्छे बड़े नेता भी बैठने या टिकने से कतराते हैं. आज के समय में भाजपा का मतलब अमित शाह है और अमित शाह का मतलब भाजपा. इसके अलावा और इससे आगे पीछे की सारी सीढियां ध्वस्त सी या शक्तिहीन मालूम देती हैं.

Advertisement
X
इस चित्र में पिछली कतार में बैठे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
इस चित्र में पिछली कतार में बैठे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

Advertisement

वो अपनी पार्टी का सबसे ताकतवर इंसान है. उसके सामने अच्छे बड़े नेता भी बैठने या टिकने से कतराते हैं. आज के समय में भाजपा का मतलब अमित शाह है और अमित शाह का मतलब भाजपा. इसके अलावा और इससे आगे पीछे की सारी सीढियां ध्वस्त सी या शक्तिहीन मालूम देती हैं.

लेकिन इस तस्वीर को गौर से देखिए. तस्वीर वृंदावन में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक की है. इस बैठक में संघ और उसके अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारी इकट्ठा हुए हैं. और इन पदाधिकारियों की बैठक में पीछे से तीसरी पंक्ति में भाजपा का यह सबसे ताकतवर चेहरा भी नज़र आ रहा है. साथ में हैं भाजपा के महामंत्री रामलाल.

संघ की तीन दिन की यह बैठक एक सितंबर को शुरू हुई. इस बैठक के दौरान संघ अपने घरेलू और बाहरी मुद्दों पर चर्चा करता है और कामकाज का फीडबैक लेता है. अलग-अलग हिस्सों में और विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कामकाज की रिपोर्ट ली जाती है. कामकाज में आ रही अड़चनों पर चर्चा होती है, तमाम समसामयिक विषयों पर रायशुमारी होती है और साथ ही सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य पर भी बात होती है.

Advertisement

अमित शाह पार्टी अध्यक्ष के नाते और रामलाल पार्टी में महामंत्री के नाते इस बैठक में उपस्थित हुए. ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के कुछ अन्य नेता भी इस बैठक में संघ के सामने तलब हो सकते हैं. लेकिन मूल रूप से ज़िम्मेदारी पार्टी के नेतृत्व की है.

यही वजह है कि कैबिनेट विस्तार की तैयारियों और गुजरात और हिमाचल चुनाव की रणनीति पर अतिव्यस्त होते हुए भी अमित शाह को संघ की इस बैठक में हाजिरी दर्ज करानी पड़ी. हालांकि हाजिरी की एक बड़ी वजह कैबिनेट विस्तार भी है. मोदी मंत्रिमंडल को जिस तरह से अंतिम रूप दिया जा रहा है, उसपर संघ की मोहर लगे बिना गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती. और इसीलिए अमित शाह को वहां पहुंचना पड़ा जहां संघ के शीर्ष नेतृत्व और चेहरे उपस्थित हैं.

इसे भी पढ़ें: फग्गन सिंह कुलस्ते बोले- अमित शाह के कहने पर दिया इस्तीफा

अमित शाह अपनी सूची लेकर भी पहुंचे हैं और उन्हें संघ के प्रश्नों वाली सूची पर नेतृत्व को जवाब भी देना है और आगे की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश भी लेने हैं. अमित शाह इस बात को अच्छे से समझते हैं कि ज़मीन पर जिस प्रतिबद्धता और तैयारी के साथ संघ उनकी ताकत बनता है, वैसा भाजपा के कार्यकर्ता भी नहीं कर सकते. और यही कारण है कि अमित शाह इतने शक्तिशाली होते हुए भी संघ के आगे शीश नवाते ही हैं.

Advertisement

मंत्रिमंडल में बदल रहे चेहरों से लेकर यूपी और अन्य राज्यों में पैदा हुई ताज़ा स्थितियों और जटिलताओं पर भी अमित शाह को संघ की क्लास में उपस्थित रहना है और पाठ याद करने हैं. उन्हें इस वक्त पार्टी की छवि और आगामी चुनावों पर ध्यान देना था. उन्हें तैयारी करनी थी आर्थिक मोर्चे पर घिरी सरकार को लोगों के बीच संभालने की. लेकिन इन सबके लिए संघ की संस्तुति भी चाहिए. और इसलिए भी अमित शाह एक विद्यार्थी की तरह बैठे हैं संघ की बैठक में.

हालांकि पार्टी से अलग हो चुके कुछ वरिष्ठ लगातार पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं और पार्टी में आत्मावलोकन की कमी और लोकतंत्र के अभाव की चिंता व्यक्त करते रहे हैं. लेकिन संघ की बैठक में अनुशासन ऐसी तमाम ताकतों को दरकिनार कर बड़े से बड़े नेता को एक स्वयंसेवक तक सीमित कर देता है. ऐसा उदाहरण वामदलों के अलावा किसी और राजनीतिक पार्टी में अब देखने को नहीं मिलता.

 

Advertisement
Advertisement