बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं के समर्थन से बने शक्ति और महाशक्ति केंद्र के सदस्यों के संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गठन के बाद तमिलनाडु के विकास में तेजी आई है और हमारी सरकार ने 4 साल में राज्य के लिए वो कर दिखाया जो 70 साल से नहीं हुआ था.
तमिल गौरव की करेंगे रक्षा
अमित शाह ने कहा कि तमिल गौरव के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तमिल भाषा, तमिल गौरव के लिए जितनी प्रतिबद्ध है उतना कोई पार्टी नहीं है. शाह ने कहा कि जो लोग तमिल गौरव की दुहाई देने हैं उनके शासन में तमिल भाषा में रेलवे की टिकट नहीं मिलती थी लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद रेलवे की टिकट तमिल भाषा में मिलना शुरू हुई है.
रैली में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की स्थापना के वक्त से ही पार्टी की नीति है कि हर राज्य का गौरव, वहां की भाषा का सम्मान हो और यही हमारी संस्कृति भी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की साझीदारी से जब सूबे में सरकार बनेगी तो तमिल भाषा राज्य की सीमाएं लांघकर देश में जानी-पढ़ी जाने लगेगी.
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने यहां की जनता से जीवन में आशा की किरण लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया इसी के फलस्वरूप बीजेपी बढ़ते-बढ़ते 19 राज्यों में सरकार बना सकी है. शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग 11 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के महान कार्यकर्ता हैं.
राज्य का विकास प्राथमिकता
अमित शाह ने कहा कि हमारे 330 सांसद, 1700 से विधायक, सबसे ज्यादा मेयर बीजेपी के ही हैं और हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तमिलनाडु के विकास को देश में प्राथमिकता देने का काम किया है. उन्होंने विरोधियों से कहा कि मोदी सरकार ने 4 साल में वो कर दिखाया जो 70 साल के शासन में किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं किया.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग के तहत तमिलनाडु को 94 हजार करोड़ रुपया दिया गया था जबकि मोदी सरकार के कार्यकाल में आए 14वें वित्त आयोग में यह पैसा बढ़ाकर 1.99 लाख करोड़ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मोनो रेल से लेकर हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई योजनाओं की सौगात देने का काम किया है.
सही वक्त पर गठबंधन
कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए शाह ने कहा कि अक्टूबर में होनी वाली पीएम मोदी की रैली के लिए सवा लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तमिलनाडु की जनता के लिए होने वाला है. शाह ने कहा कि सही वक्त पर बीजेपी गठबंधन की घोषना करेगी, लेकिन उससे पहले यह जरूर तय करेंगे कि आने वाली सरकार भ्रष्टाचार न कर पाए और कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से चल सके. शाह ने कहा कि हम ऐसी सरकार खड़ी करेंगे जो देश की तरह तमिलनाडु में भी एक साफ-सुथरी सरकार देने का काम कर सके.