गुजरात में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब मिशन कर्नाटक में जुट गई है. अप्रैल-मई 2018 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में वो रविवार को कर्नाटक पहुंचे. कर्नाटक प्रवास के दौरान शाह पहले सभी बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद उनका सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श करने का भी कार्यक्रम है.
बीजेपी अध्यक्ष राज्य के कोर समूह के नेताओं, जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बीजेपी कर्नाटक की सत्ता में वापसी के मकसद से पुरजोर कोशिश कर रही है. कांग्रेस के पास कर्नाटक के रूप में एकमात्र बड़ा राज्य बचा है, ऐसे में बीजेपी इस राज्य में भी अपना भगवा परचम लहराना चाहेगी.
#Karnataka BJP President Amit Shah arrived in Bengaluru to meet BJP leaders pic.twitter.com/XdnlLJf8Na
— ANI (@ANI) December 31, 2017
बीजेपी ने इस बार बीएस येदियुरप्पा को अपना चेहरा घोषित किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया संभाल रहे हैं. बीजेपी ने राज्य में चुनावों के मद्देनजर नवंबर से परिवर्तन यात्रा शुरू की है, इस यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक जा सकते हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को 122 जबकि बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि केंद्र में सत्ता हासिल करने के बाद बीजेपी के ज्यादातर राज्यों में जीत ही हासिल हुई है. बावजूद इसके बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गुजरात में सत्ताधारी दल को कड़ी टक्कर देने वाली कांग्रेस को भी इस बार कर्नाटक में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.