बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज मुंबई के मशहूर लाल 'लालबागचा राजा' के दर्शन करने पहुंचे. अमित शाह के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. इसके अलावा उन्होंने बांद्रा में गणपति मंडल का भी दौरा किया. यहां पर उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए.
अमित शाह ने इसके बाद प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार दोपहर मुंबई पहुंचे. मुंबई बीजेपी के चीफ आशीष शेलर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
#Maharashtra: BJP President Amit Shah offers prayers to Lord Ganesha at Sarvajanik Ganeshotsav Mandal, Lalbaug & Siddhivinayak Temple during #GaneshChaturthi celebrations in Mumbai. pic.twitter.com/uIwliJoS24
— ANI (@ANI) September 14, 2018
भव्य तरीके से सजाया जाते हैं 'लालबागचा राजा'
भगवान श्री गणेश के आगमन का महोत्सव बड़े ही घूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में इस पर्व का बड़ा ही महत्व है. मुंबई में इस दौरान कई गणेश पंडाल लगाए जाते हैं जिनमें सबसे प्रसिद्ध है लालबागचा राजा पंडाल. हर बार की तरह इस बार भी लालबागचा राजा का पंडाल को बड़े भव्य तरीके से सजाया गया. पंडाल की थीम इकोफ्रेंडली रही.
लालबागचा राजा कितने लोकप्रिय हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके दर्शन के लिए श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार करते हैं. दरअसल यह माना जाता है कि यहां के गणेश प्रतिमा के दर्शन करने मात्र से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. मुंबई में लालबागचा राजा के दरबार में राजनेता से लेकर अभिनेता तक सभी सिर नवाते हैं.