scorecardresearch
 

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सभी अध्यक्षों ने आदिवासी के घर दाल-बाटी खाई

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरें में आखिरी दिन रविवार को सेवनियां गौड़ गांव में आदिवासी समुदाय के कमल सिंह के घर जमीन पर बैठकर दाल-बाटी खाई.

Advertisement
X
अमित शाह और सभी अध्यक्ष दाल-बाटी खाते हुए
अमित शाह और सभी अध्यक्ष दाल-बाटी खाते हुए

Advertisement

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरें के आखिरी दिन रविवार को सेवनियां गौड़ गांव में आदिवासी समुदाय के कमल सिंह के घर पहुंचे और जमीन पर बैठकर दाल-बाटी खाई. शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे, अनिल जैन और मंत्री उमाशंकर गुप्ता के साथ आदिवासी कमल सिंह के घर पहुंचें थे. कमल सिंह के घर पर सुबह से ही स्वादिष्ट खाने की तैयारी शुरू हो रही थी.

कमल की पत्नी ने रिपोर्टर को बताया कि खाने में  'दाल, बाटी के अलावा दाल, चावल और आदिवासियों की पसंदीदा मिठाई सीरा बनाई थी. शाह को दोना-पत्तल में खाना परोसा गया था. सभी को खाना बहुत पसंद आया और उन्होंने भोजन की तारीफ भी की'.

कमल सिंह राजधानी भोपाल के करीब स्थित सेवनियां गौड़ गांव में रहते हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. शाह का आतिथ्य सत्कार करने में उन्होंने खुशी जताई हैं. हालांकि शाह के आने से पहले कमल सिंह ने रिपोर्टर से कहा था कि "जब से मुझे अमित शाह के आने की सूचना मिली है, तब से मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. इसके लिए घर में खास तैयारियां की गई हैं."

Advertisement

बता दें कि अमित शाह जिस भी राज्य के दौरें पर जाते हैं, वहां पर शाह एक समय का भोजन दलित या आदिवासी के घर पर करते हैं, इसी के चलते वह रविवार को कमल सिंह के घर खाना खाने पहुंचे थे.

 

Advertisement
Advertisement