बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए, वहीं शहर के प्रिंसेस पद्माराजे गर्ल्स हाईस्कूल में पुरानी छात्राएं जुटीं. इन छात्राओं में अमित शाह की पत्नी सोनल शाह भी शामिल थीं.
इस हाई स्कूल में तीन दशक से पहले यहां से पढ़ाई करने वाली छात्राएं आईं. सोनल लंबे समय बाद अपनी पुरानी सहेलियों से मिलकर खुश थीं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी पुराने स्कूली मित्रों से मिलकर बहुत खुश हूं. 34 साल बाद उनसे मिलने के बाद मैं खुश हूं. संबंध फिर से तरोताजा हो गए. मुझे अपने स्कूल और शिक्षकों पर गर्व महसूस हो रहा है.'
अमित शाह कोल्हापुर के दामाद हैं. उनकी पत्नी इसी शहर की हैं. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कोल्हापुर में पुराने दिनों की तुलना में क्या कोई बदलाव पाया है, उन्होंने कहा, बहुत कुछ नहीं बदला है. यह वही पुराना शहर है जो मुझे याद है.
-इनपुट भाषा से