एक तरफ बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी दोबारा अध्यक्ष न बन पाने पर इसे कांग्रेस की साजिश बता रहे थे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विजय दर्डा गडकरी की तारीफ में जुटे थे.
खास बात यह है कि जब दर्डा नितिन गडकरी की तारीफ कर रहे थे, उस वक्त गडकरी मंच पर मौजूद थे. दर्डा ने गडकरी के तारीफ में कहा कि यह विदर्भ की विशेषता है है कि यहां हर व्यक्ति जीता शेर की तरह है और मरता भी शेर की तरह है.
विजय दर्डा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि गडकरी के दोबारा अध्यक्ष न बन पाने से विदर्भ का नुकसान हुआ है. पूर्ति कंपनी द्वारा आयोजित 'एग्रो विजन' नाम के एक कार्यक्रम के दौरान दर्डा ने गडकरी की भरपूर तारीफ की. नागपुर में एक कार्यक्रम में दोनों नेता पहुंचे थे.
गौरतलब है कि विजय दर्डा ने इससे पहले गुजरात जाकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में बवाल खड़ा हुआ था. बहरहाल, देखना यह है कि दर्डा का नितिन गडकरी की तारीफ करना आगे क्या रंग लाता है.