आम आदमी पार्टी की सफलता से देश की हर छोटी बड़ी पार्टी प्रभावित नजर आ रही है. इस फेहरिस्त में अब बीजेपी का नाम भी जुड़ गया AAP की तरह ही बीजेपी ने भी ये तय किया है कि वो आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए घर-घर जाकर चंदा मांगेगी. आपको बता दें की हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में घर-घर जाकर चांदा मांगा था.
सोमवार को बीजेपी कार्यालय में रखे गए एक मटके में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने चंदा डालकर मोदी फॉर पीएम नाम से डोनेशन कैंपैंन की शुरुआत की. बीजेपी अध्यक्ष ने बताया 'इस कैंपेन के तहत हम 10 करोड़ लोगों तक घर-घर जाकर चंदा मांगेगें'. मोदी फॉर पीएम नाम के इस डोनेशन कैंपेन में एक रुपये से लेकर एक हजार तक नगद चंदा दिया सकता है जबकि एक लाख रुपये तक का चंदा बाकी दूसरे तरीकों से दिया जा सकता है.
भले ही बीजेपी को घर-घर जाकर चंदा मांगने का आइडिया AAP से आया हो लेकिन पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी इस बात से साफ इनकार कर रही है. लेखी का कहना है कि हर बात को आम आदमी पार्टी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
पार्टी ये भी दावा कर रही है कि बीजेपी में जनसंपर्क करने और चंदा मांगने की परंपरा काफी पुरानी है. 1977 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने भी जनसंपर्क के इस तरीके को अपनाया था.