बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने दंगा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. सबसे पहले राजनाथ सिंह मलिकपुरा में मृतक सचिन व गौरव के परिजनों से मिले और घटनाक्रम की जानकारी ली.
उसके बाद मुजफ्फरनगर के PWD के डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान राजनाथ ने दंगों के पीछे सपा सरकार का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के गृह सचिव के निलंबन पर राजनाथ ने हैरत जताते हुए कहा कि ये एक पहेली है. एक तरफ तो शासन आदेश जारी होता है, दूसरी ओर अधिकारी का निलंबन होता है. अब कहा जा रहा है कि शासन आदेश गलत था. मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं. किन परिस्थितियों में गलत शासन आदेश जारी हुआ है ये जांच का विषय है.
मध्य प्रदेश के मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए दुख जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अफवाह की वजह से हादसा हुआ. पहले वहां पुल नही था हमारी सरकार ने वहां पुल का निर्माण करवाया है.