बीजेपी मीडिया सेल ने रविवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय एवं राज्यों के प्रवक्ताओं और टेलिविज़न डिबेट में जाने वाले टीवी पैनलिस्ट्स के लिए एक कार्यशाला आयोजित की. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को आक्रामक तरीके से जनता के बीच ले जाने को कहा. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष शाह ने मोदी सरकार के कामों और योजनाओं को बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाने के टिप्स दिए.
शाह ने साफ शब्दों में कहा कि मोदी सरकार जनता के लिए जितने अच्छे काम कर रही है, उनको जनता को आसान तरीके से समझाने की सबसे जिम्मेदारी पार्टी प्रवक्ताओं की है. शाह ने मोदी सरकार की कुछ योजनाओं का उदाहरण देते हुए सभी प्रवक्ताओं को निर्देश दिया कि जीएसटी से होने वाले फ़ायदे के लिए जन-जन को जागरूक करें. उन्होंने प्रवक्ताओं से कहा कि चाहे उज्ज्वला योजना हो या जन धन योजना या फिर स्वच्छ भारत अभियान सभी के प्रचार-प्रसार की जम्मेदारी सरकार से साथ आपकी भी है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान विकास और आर्थिक मोर्चे पर जो गड्ढे थे, उसको ठोस कदम उठाकर मोदी सरकार ने न सिर्फ भरा, बल्कि वहां विकास की मीनार खड़ी कर रही है. पीयूष गोयल ने भी कार्यशाला में देश में बिजली के क्षेत्र में आए सुधार पर प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि किसी प्रकार से टीवी डिबेट में जाने से पहले जो भी मुद्दा हो, उससे संबंधित मामले रिसर्च करके जाना चाहिए. ताज़ा मामले की जानकारी से हमेशा अप्डेट रहना चाहिए.