बीजेपी में बढी नितिन गडकरी की मुश्किलें कम नहीं होती नजर आ रहीं हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अध्यक्ष पद के लिए सुषमा स्वराज का नाम आगे किया है.
वैसे तो इस पद पर दूसरी बार मौजूदा अध्यक्ष नितिन गडकरी की ताजपोशी तय मानी जा रही थी, लेकिन अब लग रहा है कि आडवाणी ने इसमें अड़ंगा लगा दिया है.
पार्टी में बने नए हालात के चलते बीजेपी पिछले दो दिन से अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पा रही है. आडवाणी गडकरी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं और लगातार इसका विरोध करते रहे हैं.