scorecardresearch
 

370 पर देश भर में कार्यक्रम करेगी BJP, मोदी के लिए पास होंगे अभिनंदन प्रस्ताव

बीजेपी की ओर से कार्यक्रम कर जनता को अनुच्छेद 370 की वजह से देश की एकता और अखंडता को अब तक हो रहे नुकसान से न केवल अवगत कराने की तैयारी है, बल्कि पार्टी नेता मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले की अहमियत भी समझाएंगे.

Advertisement
X
अनुच्छेद 370 से हो रहे नुकसान के बारे में जनता को बताएगी बीजेपी
अनुच्छेद 370 से हो रहे नुकसान के बारे में जनता को बताएगी बीजेपी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश में बने माहौल को अब बीजेपी भुनाएगी. इसके लिए देश भर में बीजेपी ने कार्यक्रम करने की तैयारी की है. राज्य से लेकर जिला और स्थानीय स्तर पर पार्टी नेता कार्यक्रम कर जनता को अब तक अनुच्छेद 370 की वजह से देश की एकता और अखंडता को हो रहे नुकसान से न केवल अवगत कराएंगे, बल्कि मोदी सरकार के इस साहसिक फैसले की अहमियत भी समझाएंगे.

बीजेपी सूत्रों ने बताया है कि अगले कुछ दिनों के अंदर सभी राज्यों की कार्यकारिणी को प्रेस कांफ्रेंस करने से लेकर अन्य आयोजन करने का निर्देश जारी किया गया है. इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभिनंदन प्रस्ताव भी पास होंगे. कार्यक्रमों में बताया जाएगा कि किस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वो कर दिखाया, जो पिछले 70 साल में नहीं हुआ.

Advertisement

बता दें कि पांच अगस्त को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प पेश किया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने के लिए पुनर्गठन बिल भी पेश किया. जिसे बाद में दोनों सदनों ने मंजूरी दी. मोदी सरकार की ओर से लिए गए इस साहसिक फैसले के बाद पाकिस्तान और चीन में हलचल मच गई. पाकिस्तान ने तो यूएन से भी दखल देने की मांग की थी, जिसे यूएन ने शिमला समझौते का हवाला देते हुए ठुकरा दिया.

Advertisement
Advertisement