बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाजपा की रैली के कारण बुधवार को नई दिल्ली और मध्य दिल्ली जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस ने मंगलवार को ही लोगों से अपील की कि वह सार्वजनिक एवं निजी परिवहन का इस्तेमाल करने से बचें और मध्य दिल्ली जाने के लिए मेट्रो सेवा का उपयोग करें जिसके लिए मेट्रो सेंट्रल सेक्रेटारियट से जहांगीरपुरी के बीच गाड़ियों की संख्या में वृद्धि करेगी.
रामलीला मैदान में होने वाली रैली और बाद में जंतर-मंतर पर जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों भाग लेने आए हैं. इस कारण पार्लियामेंट स्ट्रीट, अशोक रोड, बाराखंभा रोड, टॉलस्टॉय मार्ग और सिकंदरा रोड में यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि रिंग रोड, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जे एल एन मार्ग, आसफ अली मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और रणजीत सिंह मार्ग भी प्रभावित हो सकता है.
भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने कहा कि महंगाई मस्त हाथी की तरह बढ़ती चली जा रही है और इस पर प्रभावी रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा की महारैली में वायदा बाजार के खिलाफ भी आवाज बुलंद की जाएगी.
अहलूवालिया ने कहा कि सरकार ने पहले सस्ते दामों पर चीनी निर्यात की और कृत्रिम संकट निर्मित किया. इसके बाद ज्यादा दामों पर चीनी आयात की गई. पार्टी की मांग है कि इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराई जाए.
उन्होंने कहा कि चावल, दाल, चीनी और तेल जैसी जरूरी चीजों की खुले बाजार में वाजिब दामों पर उपलब्धता सुनिश्चित कराना सरकार की जिम्मेदारी है. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार को आवश्यक वस्तु अधिनियम को पूरी तरह से लागू कराना चाहिये.