scorecardresearch
 

फेसबुक डेटा लीक: रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर साधा निशाना, पूछा- 5 महीने तक क्यों चुप रहे?

रविशंकर प्रसाद ने ‘आज तक’ से कहा, ‘कैंब्रिज एनालिटिका के कांग्रेस से जुड़े होने के बारे में पांच महीने पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं. तब इसे बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र तक बताया गया था लेकिन अब डेटा चोरी की बात सामने आई तो कांग्रेस खुद को कैंब्रिज एनालिटिका से अलग करने की कोशिश कर रही है.’

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

Advertisement

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के पास सूचना प्रौद्योगिकी महकमे की भी जिम्मेदारी है. प्रसाद ने गुरुवार को फिर दोहराया कि फेसबुक डेटा चोरी में शामिल कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका से कांग्रेस के संबंध हैं. प्रसाद ने सवाल किया कि अगर कैंब्रिज एनालिटिका  के साथ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के संबंध नहीं है तो फिर वह पांच महीने तक चुप क्यों रहे?

रविशंकर प्रसाद ने ‘आज तक’ से कहा, ‘कैंब्रिज एनालिटिका के कांग्रेस से जुड़े होने के बारे में पांच महीने पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं. तब इसे बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का ब्रह्मास्त्र तक बताया गया था लेकिन अब डेटा चोरी की बात सामने आई तो कांग्रेस खुद को कैंब्रिज एनालिटिका से अलग करने की कोशिश कर रही है.’

बता दें कि गुरुवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में ये आरोप लगाया कि इराक में 39 भारतीयों की मौत के बारे में झूठ बोलते पकड़े जाने पर सरकार ने इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए डेटा चोरी का मामला जानबूझकर उछाला है.

Advertisement

राहुल गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा कि उन्हें लाशों पर राजनीति करना बंद कर देनी चाहिए. प्रसाद के मुताबिक इराक में मारे गए भारतीय लोगों का पता लगाने के लिए और उनके पार्थिव शरीर को खोज कर भारत लाने के लिए जो कुछ भी किया जा सकता था सरकार ने सब कुछ किया. प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि ऐसी हालत में सांत्वना देनी चाहिए या राजनीति करनी चाहिए.

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पहले भी सेना के सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दे पर भी सवाल उठा चुके हैं इसीलिए उनसे ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. प्रसाद ने पलटवार किया कि गुजरात के चुनाव प्रचार में जो कांग्रेस का रुख रहा और जिस तरह के जहरीले बयान वहां पर दिए गए, उससे वहां कैंब्रिज एनालिटिका के हथकंडों की छाप दिखती है.

हालांकि जब प्रसाद से यह पूछा गया कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी की पेरेंट कंपनी स्ट्रेटेजिक कम्युनिकेशंस लेबोरेट्रीज (SCL)की भारत में पार्टनर ओवलेनो बिजनेस इंटेलीजेंस (OBI) की सेवाएं बीजेपी,  जनता दल यूनाइटेड और कांग्रेस तीनों पार्टियों ने लीं तो उनका जवाब था कि बीजेपी ने इस कंपनी की सेवाएं कभी नहीं ली. प्रसाद ने ये भी कहा कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी की स्थापना 2013 में हुई.

Advertisement

प्रसाद ने यह भी कहा कि सवाल सिर्फ इस बात का नहीं है कि किस पार्टी ने किस संस्था की मदद ली. असल मुद्दा यह है कि क्या चुनाव प्रचार के लिए उन हथकंडों का इस्तेमाल किया गया जिस का आरोप कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी पर लगा है.

Advertisement
Advertisement