भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी कर दी. इसमें केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और मुख्तार अब्बास नकवी सहित 12 नेताओं के नाम हैं.
राजस्थान की चार और हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों का नाम सामने आ गया है.
पढ़ें- राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव 11 जून को
तीन राज्यों में एमएलसी उम्मीदवार की सूची भी जारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पार्टी के चुनाव समिति के सचिव जे पी नड्डा ने सूची जारी किया. इसके साथ ही कर्नाटक, महाराष्ट्र और बिहार में होने वाले विधान परिषद सजस्यों के चुनाव के लिए भी तीन उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिया गया है.
देखिए पूरी सूची-