scorecardresearch
 

भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में गरीबों को 2 रुपये किलो चावल  देने की बात कही गई है.

Advertisement
X

भाजपा राम और रोटी के अपने पुराने रास्ते पर लौट आई है. ग़रीबों और किसानों को लुभाने की योजनाएं भी भाजपा के घोषणा पत्र में हैं.

आज पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि किसानों को 4 प्रतिशत की दर से क़र्ज देने और ग़रीबी रेखा से नीचे वालों को 2 रुपये किलो की दर से महीने में 35 किलो अनाज मुहैया कराया जाएगा.

पार्टी ने सैनिकों को लुभाने के लिए उन्हें आयकर के दायरे से बाहर रखने का ऐलान किया है. राममंदिर और रामसेतु का मुद्दा भाजपा ने एक बार फ़िर पूरी मज़बूती से उठाया है. घोषणा पत्र में कहा गया है कि राममंदिर को भाजपा के लिए बेहद अहम है और रामसेतु किसी को छूने नहीं दिया जाएगा, बल्कि सेतु समुद्रम परियोजना के लिए एक नया रूट निकाला जाएगा.

इसके साथ ही धारा 370 को हटाने और गोरक्षा पर भी इसमें ख़ास ज़ोर दिया गया है. भाजपा के घोषणा पत्र में गंगा समेत दूसरी नदियों की साफ़-सफाई पर ख़ास ध्यान देने का ऐलान किया गया है और पीने का साफ़ पानी मुहैया कराने का वादा भी.

Advertisement
Advertisement