कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को चुनाव के वक्त भगवान राम की याद आती है.
दिग्विजय यानी 'बोल की लब आजाद हैं तेरे'
वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व और हिंदू ड्रामा दो अलग-अलग चीजें हैं. हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं भी भगवान राम को आदर्श मानता हूं लेकिन उनके नाम पर राजनीति होना ठीक नहीं है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दोनों मिलकर राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं.
गौरतलब है कि इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि 2014 चुनावों में बीजेपी एक बार फिर हिन्दुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को अपने अभियान से जोड़ सकती है. इसके अलावा कुंभ में होने वाले संतों के सम्मेलन पर भी पार्टी के आला नेता कोई फैसला ले सकते हैं. इसके अलावा बीजेपी संघ और भगवा आतंकवाद संबंधी शिंदे के बयान पर भी काफी गुस्से में है.