कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो पोस्ट कर उसके साथ गालियां लिखने के विवाद पर बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि लगातार हार से कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. इसलिए अब कांग्रेस गालीगलोज की भाषा पर उतर आइ है.
एक सौ तीस करोड़ लोगों का अपमान
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने दिग्विजय सिंह के बहाने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा. जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि मैं सोनिया गांधी से अपील करता हूं कि वो दिग्विजय सिंह से कहे कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग पीएम मोदी के लिए किया गया है, उसके लिए वे सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे. प्रधानमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते हैं, वो देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका अपमान मतलब दिग्विजय सिंह ने एक सौ तीस करोड़ लोगों का अपमान किया है.
राहुल गांधी भी निशाने पर
जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी को कुछ दिमाग़ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी देना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने ने पीएम मोदी पर बिना सबूत के, बिना जांच के आरोप लगाये हैं वो ठीक नहीं है. इस तरह की राजनीति से किसी का कोई भला नहीं होगा, बल्कि कांग्रेस को ही नुक़सान होगा. सभी चुनाव में जनता कांग्रेस को उनके गुनाहों की सजा दे रही है, इसी तरह जनता आगे भी कांग्रेस को सज़ा देती रहेगी.
दिग्विजय सिंह ने यह कहा था
दिग्विजय सिंह राज्य सभा सांसद होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के महासचिव भी हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखते हुए एक अभद्र टिप्पणी की थी. दिग्विजय ने मोदी के समर्थकों को भक्त भी लिखा है. फोटो में नरेंद्र मोदी हैं और उनके साथ कुछ गालियां लिखी हुई हैं. मोदी की फोटो के साथ आपत्तिजनक भाषा में लिखा है कि मोदी अपने समर्थकों से कहते हैं- मेरी दो उपलब्धियां हैं.